
*जिंदल कम्पनी के भूमि-प्रवाहित टपरंगा के हितग्राहियों ने मुवावजे की मांग के लिये कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा पंचायत के ग्राम टपरंगा से जिंदल कम्पनी में अधिग्रहित भूमि प्रवाहित हितग्राही अपने समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों के अनुसार ढोंगामहुआ कोल माईंस के दायरे में ग्राम टपरंगा का लगभग 750 एक्कड़ जमीन को जिंदल कम्पनी के द्वारा कोल माईंस में अधिग्रहण किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सन्-1997-98 में मनमानी ढ़ंग से जिंदल कम्पनी के द्वारा मात्र 20-30 हजार रुपये में खरीदारी किया गया था। जिसमें हितग्राहियों को घर-घर नौकरी देने का वादा किया गया, उक्त वादे को भी कम्पनी के द्वारा वादाखिलाफी किया गया है। जिंदल कम्पनी के द्वारा कम दामों में हमारी जमीन को लेने से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है। किसानों के जमीन छिन जाने के कारण सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। टपरंगा गांव के सभी परिवारों को महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है। बाल-बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सही पढ़ाई-लिखाई शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं ।
ग्रामीण लाचार होकर कई बार जिंदल कम्पनी के अधिकारीयों से जमीन की उचित मुवावजा के लिए आफिस में जा कर इसकी चर्चा किये हैं परंतु आज पर्यंत तक जिंदल कम्पनी के आलाधिकारियों के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया है । जिससे टपरंगा निवासी मजबूर और काफी नाराज हैं।
टपरंगा के ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदया शासन- प्रशासन से रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंच कर वर्तमान में चल रहे जमीन की उचित रेट में मुवावजा दिलाने के लिये ज्ञापन सौंपा कर गुहार लगाया है।














