जिंदा पैराबम से खेलते नजर आए आंगनबाड़ी के बच्चे, मासूमों के हाथ में बम देखकर उड़े कार्यकर्ता के होश

दंतेवाड़ा: नगरीय क्षेत्र के आसपास इन दिनों बम धमाकों से लोग दहशत में है। बीते तीन दिनों से ये धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों के चलते अब लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में सफाई देते कहा कि वो विस्फोटक नही बल्कि संकेतक गोले हैं। जिनसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।

दरअसल शुक्रवार को मांझीपदर आंगनबाड़ी के बच्चे चार जिंदा पैराबम से खेलते नजर आये। बच्चों ने कार्यकर्ता को बताया कि वो पास के खेत से इन बम को उठाकर लाए हैं। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। बच्चों के पैराबम से खेलते देख हर कोई हैरान और खौफजदा नजर आया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आंगनबाडी केंद्र पहुंच बमों को बरामद कर लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन दिनों से वो लगातार धमाकों की आवाजें सुन रहे है। मांझीपदर से लगे जंगलों में बडी संख्या में बमों के अवशेष भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि एक्सपायर हो चुके पैराबम को नष्ट करने के दौरान किसी वजह से चार बम नष्ट नहीं हो सके थे। इन बमों से ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button