ग्राम गमेकेला में नागपहरिया पूजन, पुस त्यौहार के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता समारोह

ग्राम गमेकेला में नागपहरिया पूजन, पुस त्यौहार के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता समारोह रखा गया था जिसमें प्रमुख रूप से मा० सत्यानंद राठिया जी (पूर्व मंत्री छ: ग शासन), मा० ललित यादव जी (मंडल अध्यक्ष), शांता भगत जी, किरण पैंकरा जी, पीतांबर देहरी जी, , प्रहलाद पैंकरा जी (सरपंच), बृजमोहन दीवान जी, बुंदेल पैंकरा जी, दीपकुमार जी, शिव भगत जी, करमसाय जी, नोहरसाय जी, रामेश्वर चौहान जी, डॉ. सरकार जी , हरीश पैंकरा जी, नरेन्द्र पैंकरा जी,बोधराम जी एवम् सम्माननीय समस्त ग्रामवासी कि उपस्थिति रही, मा० मंत्री जी का स्वागत ग्रामवासी द्वारा गाजा- बाजा व बालिकाओं द्वारा आरती कर मंच तक पहुंचाया गया,मंच में डंडा नाच से स्वागत किया गया और इसी बीच नवीन कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता पार्टी में सम्मान पूर्वक शामिल किए व हजारों कि संख्या में लोगों कि उपस्थिति रही,,।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button