
जियो कंपनी की खराब नेटवर्क सर्विस के विरोध में प्रदर्शन, पिछले दो महीनों से खराब सर्विस से जूझ रहे उपभोक्ता….
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के नगर वासियों के द्वारा आज 28-08-2024 को बगीचा के जियो ऑफिस के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं जमकर जिओ कंपनी के खिलाफ में नारेबाजी किया गया। उपभोक्ताओं के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि पिछले दो महीनों से जिओ कंपनी हमारे साथ धोखाधड़ी कर रहा है, हमसे पूरा पैसा लेने के बावजूद भी हमें सर्विस नहीं मिल पा रही है। इसके पश्चात जियो ऑफिस के कर्मचारियों के द्वारा ऑफिस बंद कर दिया गया। उपभोक्ताओं के परेशानी को समझते हुए जियो ऑफिस के सामने जियो के कर्मचारियों के द्वारा फोन में उच्च अधिकारियों से नगरवासियों का बात करवाया गया, उच्च अधिकारियों के द्वारा नगरवासियों को आश्वासन दिया गया कि दो दिन के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा।
जिओ कंपनी के खराब नेटवर्क के कारण उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगरवासियों के द्वारा चक्काजाम किया जाएगा।