जिलाधीश ने गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को दिए निर्देश

दिनेश दुबे
आप की आवाज
जिलाधीश ने गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को दिए निर्देश
बेमेतरा =-कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कार्यालय कलेक्टर दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने हेतु कलेक्टर ने सीएमएचओ, डीएचओ व सभी बीएमओ को निर्देश दिए। एनआरसी में बच्चो की संख्या जो वर्तमान में 10 बेड जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जाता है उसे 20 बेड बढ़ाकर कुपोषित बच्चो को जल्द स्वस्थ्य करने कहा। जिले में सोनोग्राफी सेंटरों की जानकारी के साथ नजर रख कर गाइडलाईन का पालन कराने नहीं तो उक्त केंद्रों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधीश ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, डीएचओ डॉ. प्रदीप घोष, पैथोलॉजिस्ट डॉ एस.के. शर्मा, डॉ ज्योति अनिल जसाठी, डीपीएम लता बंजारे, समस्त नोडल अधिकारी, आरएमएनसीएच जिला समन्वयक शोभिका गजपाल, अस्पताल प्रबंधक आरती दत्ता, एनटीईपी जिला समन्वयक संपत्ति बंजारे चारो ब्लॉक के बीएमओ, बीपीएम जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button