
जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय पाठक अपने साथियों के साथ विश्व नर्स दिवस पर स्वास्थ्य कर्मी नर्शों का सम्मानित कर बढ़ाया हौंसला…..
जशपुर बगीचा : आज विश्व नर्स दिवस के अवसर पर जशपुर जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री रवि शर्मा के निर्देशानुसार पर जिला उपाध्यक्ष श्री संजय पाठक की अगुवाई में बगीचा विकासखंड के महादेवडाँड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों को सम्मानित किया गया जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय पाठक एवं उनकी टीम ने डायरी पेन डेरी मिल्क चॉकलेट एवं ग्लास गिफ्ट करते हुए उनका सम्मान किया साथी ही कहा सबसे बड़ा उदाहरण इस संकट कोरोना वायरस में आप लोगों ने जिस तरह से घर परिवार को छोड़कर आम जनता की हिफाजत के लिए लगे हैं उसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे पूरा देश को आपके ऊपर गर्व है आप इसी तरह गरीब जनता की सेवा करते रहें हम आपके साथ हैं किसी तरह की कोई भी समस्या आती है या फिर परिवारिक या फिर आर्थिक स्थिति में तो हम आपके साथ 24 घंटे खड़े हैं बेधड़क हमें सूचित करें किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए जिला युवा कांग्रेस जशपुर आपके साथ खड़ी है जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक के साथ जिला महासचिव बबलू में सोनी सोनी, रिशु सोनी, पवन सोनी ने महादेवडाँड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नशों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।