
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड़ 19 के प्रभाव को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से पूरे जिले में एक साथ 22 एवं 23 जुलाई को टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पंचायत सचिव , रोजगार सहायक, शिक्षक, शिक्षिका, पटवारी सहित सभी विभाग को घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य के लिए शेष बचे हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्र में लाकर शत प्रतिशत लोगों को अनिवार्य रूप से टीका लगाने हेतु निर्देश दिया गया है।
ग्राम पंचायत संकरी के सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि शासन के आदेशअनुसार ग्राम पंचायत भवन में 22 एवं 23 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कोविड 19 टीकाकरण के लिए शेष छूटे हुए हितग्राहियों को घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान के संबंध में जागरूक कर केंद्र तक लाने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में बलौदाबाजार विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल द्वारा सपरिवार पंचायत भवन पहुंच कर अपनी बूस्टर डोज लगवाई एवं समस्त ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण के पश्चात पंचायत भवन में वृक्षारोपण कार्य किए टीकाकरण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्य के दौरान सरपंच पुराईन साहू, उपसरपंच ओंकार साहू, सचिव हरीकिशन वर्मा, पटवारी अमिता वर्मा, सीएचओ रश्मि महेश शिक्षा विभाग से जे.के मसीह, बिसाहू राम, रोजगार सहायक दिव्यानी साहू, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता पार्वती रेखा साहू, रेखा साहू, मितानिन पिलस्वरी साहू, ओम कुमारी, उमा धीवर, कोटवार राम सुफल का उपस्थिति रहे।