
जिला अस्पताल में पहली बार दो मरीजों का हुआ मेजर आर्थोपेडिक सर्जरी
दिनेश दुबे
आप की आवाज़
जिला अस्पताल बेमेतरा में पहली बार दो मरीजों का हुआ मेजर आर्थोपेडिक सर्जरी
बेमेतरा— जिला अस्पताल में पहली बार दो मरीजों के पैर की टूटी हुई हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया। जिला अस्पताल में दोनों मरीजों का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना और जीवनदीप समिति के अंतर्गत निशुल्क किया गया है। हितग्राही नमन कुर्रे और ईश्वर दास मानिकपुरी का फीमर फ्रैक्चर को मेजर आर्थोपेडिक सर्जरी द्वारा अस्पताल की ओटी में ढाई-ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन में सफलतापूर्वक किया गया ।
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ वंदना भेले ने बताया, जिला अस्पताल में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन था। प्राइवेट अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जरी ऑपरेशन का खर्च लगभग 40,000 रुपए तक आता है। लेकिन मरीज के परिजनों और अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने ऑपरेशन में सहयोग प्रदान कर जिला अस्पताल में अब मेजर आर्थोपेडिक सर्जरी की शुरुआत कर दी जोकि जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधाओं का विस्तार करते हुए उपलब्धि हासिल की है। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद साहू, एनेस्थिया विशेषज्ञ डॉ अविनाश बंजारे, ओटी प्रभारी कुमारी रेखा कविलास, ओटी टेक्निशशियन धीवादास व स्टॉतफ नर्स रुखमणी साहू सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ टीम का सहयोग रहा।
डॉ भेले ने कहा, इस ऑपरेशन में अस्पताल प्रशासन एवं स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा। जिला अस्पताल में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन था। जिला अस्पाताल में आर्थोपेडिक सर्जरी शुरु होने के बाद अब जिले के मरीजों को राजधानी में रिफर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद साहू ने बताया, सप्ता्हभर पहले 11 वर्षिय बालक नमन कुर्रे को बेरला सीएचसी में भर्ती कर जिला अस्पताल रिफर किया गया था। ग्राम लेंजवारा निवासी नमन कुर्रे 11वर्ष पिता जगन्नाथ कुर्रे का बैला गाड़ी से गिरने पर दाहिने जांघ की हड्डी टूट गई थी। इस वजह से पैर में दर्द से कराह रहा था। डॉ. अरविंद साहू से जब नमन के परजिनों की ओपीडी मुलाकात हुई तो डॉ. साहू ने बच्चेे का इलाज निशुल्क करने सिविल सर्जन से चर्चा कर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन ने ऑपरेशन के लिए जरुरी सामाग्री रायपुर से ऑडर कर मंगवाया। तीन चार दिन की तैयारियों के बाद मंगलवार यानी 7 दिसंबर को जिला अस्पताल के ओटी में ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन में नमन के पैर की टूटी हुई हड्डी का ऑपरेशन कर राड डाल कर जोड़ा गया, ऑपरेशन के मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य है।
इसी तरह आज बुधवार को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बघुली निवासी ईश्वर दास मानिकपुरी उम्र 48 वर्ष का ऐक्सिडेंट होने से पैर की हड्डी टूट गई थी। नवागढ़ सीएचसी से ईश्वलरदास को जिला अस्पताल बेमेतरा रिफर किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद साहू के नेतृत्वी में ईश्वअर दास के फीमर फ्रैक्चर में ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई। दोनों ही ऑपरेशन सफलतापूर्वक टीम के द्वारा किया गया। डॉ. अरविंद साहू के प्रयास ने नमन और ईश्व र का निशुल्क ऑपरेशन कर एक बार फिर दोनों मरीज को अपने पैरों पर खड़ा होने वाले स्थिति कर दिया।
—–//—
