
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार देर रात एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट और को पायलट दोनों की मौत हो गई।
आपको बात दें कि हादसे में जान गंवाने वाले पायलट का नाम कैप्टन जीके पंडा और कैप्टन ए. के श्रीवास्तव है। कैप्टन पांडा 2010 से अपनी सेवाएं दे रहे थे और वे सीनियर पायलट थे। फिलहाल दोनों के शव को रायपुर मर्च्यूरी में रखा गया है और आज सुबह दोनों के शव का पीएम कराया जाएगा। इधर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई हैं।
नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार कैश होने वाला हेलीकॉप्टर अगस्ता 109 था और यह 2006 का मॉडल था। बताया जा रहा है कि हिमालयन पुत्र एविएशन कंपनी के पायलट ट्रेनिंग देने के लिए आए थे और देर रात नाइट फ्लाइंग ट्रेनिंग की जा रही थी। बताया गया कि कैप्टन जयसवाल फ्लाइंग करके लौट चुके थे और इसके बाद कैप्टन पंडा फ्लाइंग पर गए थे और इसी दौरान रनवे पर ये हादसा हो गया।
उड़ानों पर कोई असर नहीं
हादसे के बाद देर रात ही मलबे को हटा लिया गया। जिसके चलते आज सभी उड़ाने अपने तय समय में ही उड़ान भरेगी। इधर हादसे को लेकर अंदेशा जताई जा रही हैं कि तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन क्रैश हुआ। फिलहाल इसकी जांच की जा रही हैं।



