
जिला कांग्रेस शहर ग्रामीण अध्यक्ष द्वारा निष्कासन से किसका होगा फायदा नुकसान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का क्या होगा रिएक्शन..??
बिलासपुर कांग्रेस कमेटी ने बिना नोटिस जारी किये सीधे वीटो पॉवर का उपयोग करते हुए सीधा निष्कासन का कार्रवाई किया है शहर अध्यक्ष ने यह मानते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान मिलने वाली शिकायत पर कोई नोटिस नहीं दिया जाता सीधा कार्यवाही होती है जिसका अधिकार हमको प्राप्त है और यह फाइनल कार्यवाही है जिसपर कोई अनुशंसा विचार विमर्श कि आवश्यकता नहीं है चुनावी अनुशासनहिंता करने वाले जिला या प्रदेश पदाधिकारी नगन्या है जिला अध्यक्ष को प्राप्त वीटो पावर अपने आप में पूर्ण रूप से सक्षम माना जाता है इस रवैये का उलट असर कही कांग्रेस अध्यक्षों को भारी न पड़ जाए. कल 15 फरवरी को निगम चुनाव का परिणाम आजाएगा और पूरा पत्ते भी खुल जाएंगे. जिनको जिताऊ समझकर प्रत्यासी बनाया गया यदि वो हार जाते है तो सवाल किस पर उठाएंगे. पार्टी फोरम ने प्रत्यासी चयन समिति बनाई थीं और प्रत्येक वार्ड में प्रवेक्षक कि टीम बनाकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने निर्देश थे और उसी के आधार पर प्रत्यासी चयन होना बताया गया था किंतु प्रवेक्षकों ने जो रिपोर्ट बंद लिफाफा में भेजी थीं वो तो खुली ही नहीं और सीधे तौर पर अध्यक्ष ने अपनों को संतुष्ट करने कि नीति से टिकट वितरण किया और दिग्गज दावेदारों कि टिकट काट दिया गया और वे बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर पूरा समीकरण बिगाड़ दिया जिससे सीधे तौर पर कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है अब देखना है कल कितने प्रत्यासी जीतकर आते है जिसमे महापौर कि दावेदारी सबसे रोमांचक स्थिति में दिख रही है
निष्कासन प्रहार में अटल खेमे से प्रदेश प्रवक्ता पूर्व अध्यक्ष के साथ आधा दर्जन लोगों को बाहर का रास्ता 6 वर्ष के लिए दिखा दिया प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ईशा कुरेशी मनिहार निषाद आईटी सेल राहुल सिंह, लल्ला सिंह जिनकी नियुक्ति जैवर्धन बिस्सा प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल द्वारा किया गया था वही फूलो देवी नेताम द्वारा महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा पाण्डेय को दी गई नियुक्ति को जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा निष्कासन कर बहुत सारे संदेह और प्रश्नचिन्ह खड़ा करते नजर आ रहे है. सीमा पांडेय से चर्चा में उन्होंने बताया और कई फोटो भी साँझा किया जिसमे वो महापौर प्रत्यासी प्रमोद नायक कि धर्मपत्नी मीतू नायक के साथ जनसम्पर्क करते दिख रहीं है श्री नायक ने चुनाव होने के बाद सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते समय भी सीमा पाण्डेय उपस्थित रही है एवं उनका कहना है कि वो पुरे समय महापौर प्रत्यासी के चुनाव प्रचार में समय निकला है जिसकी साक्षी प्रत्यासी के आलावा कई कांग्रेसी गवाह है. बिना नोटिस जारी किया सीधा निष्कासन कर दिया गया स्पष्टीकरण देने का मौका भी नहीं दिया गया
कांग्रेसियों का मानना है जिला अध्यक्षों ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई की मसलन जिन लोगों को निष्कासित किया गया है वे सभी प्रदेश पदाधिकारी है जिनकी अनुशंसा जिला अध्यक्ष द्वारा किया जा सकता है किंतु सीधे निष्कासन नहीं किया जा सकता चुनाव परिणाम आने के पहले प्रत्याशियों ने हार मानकर अपने हर का ठीकरा अपने वार्ड के पदाधिकारीयों पर फोड़ा है कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने अपने कई निकटतम प्रतिद्वंदी को पार्टी से निष्कासित करने का यह अंतिम मौका को उपयोग करते हुए अपना रास्ता साफ करता नजर आ रहा है पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों का बदली होना तय है और इसी बात का आक्रोश दिखाते हुए उन्होंने अनर्गल लोगों को टिकट पार्टी और अपनी मनमर्जी करते हुए अब ऐसे कार्यकर्ताओं को जो पार्टी के प्रति समर्पित है को निष्कासित करके यह बात सिद्ध कर दिया कि वह बदले की नीति से कांग्रेस में कार्य कर रहे हैं निगम चुनाव की टिकट वितरण के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक की टीम नियुक्त की थी जिन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी फॉर्म को दी थी किंतु जिम्मेदारों ने उसे लिफाफे को खोलकर ही नहीं देखा कि आखिर ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहती है अब जब रुझान सामने आ रहे हैं और बिना नतीजा देख उन्होंने अपने ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी पर एक तरफा कार्रवाई कर निष्कासन का रास्ता दिखा दिया और पार्टी को कमजोर करने की स्थिति निर्मित करते दिखाई दे रही है