
ब्रेकिंग:- कार्यालयों में समय पर नही पहुंचने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सख्त कलेक्टर P. S. ध्रुव
जिला एमसीबी से रईस अहमद की रिपोर्ट

कलेक्टर पी एस ध्रुव इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं।नगर पंचायत नई लेदरी मे औचक निरीक्षण करने पहुँच गए। सीएमओ अंजना वाइक्लिफ, इंजीनियर अजय पैकरा, लेखापाल अविनाश के कार्यालयीन समय मे न उपस्थित होने के कारण 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई लेदरी में देरी से पहुंचने वाले डाटा एंट्री आपरेटर को भी नोटिस जारी करने के आदेश सीएमएचओ को दे दिया गया है।लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों और कार्यालय समय पर ना पहुंचने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर आगे भी शक्ति से कार्रवाई करने की बात कलेक्टर P.S. ध्रुव द्वारा कही गई है।