जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू दुर्गा पंडालों में पहुंच कर प्राप्त कर रहे हैं आशीर्वाद

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू दुर्गा पंडालों में पहुंच कर प्राप्त कर रहे हैं आशीर्वाद
गरियाबंद भूपेन्द्र गोस्वामी
राजिम । शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान प्रत्येक गांव में जाकर माता के चरणों पर शीश झुका रहे हैं तथा क्षेत्र की समृद्धि की कामना कर रहे हैं। अभी तक चार दिनों में क्षेत्र के सैकड़ों दुर्गा पंडालों में जाकर फल एवं पूजन सामग्री भेंट किए हैं। गांव के बुजुर्गों तथा समिति के सदस्य, माताओं, बहनों एवं युवाओं से भी मिलकर आशीर्वाद ले रहे हैं।
गांव वाले जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को अपने बीच पाकर अत्यंत गदगद हो रहे हैं। चौबेबांधा के बिशेराम साहू, वेद राम साहू, महेश सोनकर, हेमलाल साहू ने रोहित साहू का फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्रामीण इन्हें अपने बीच पाकर अत्यंत गदगद हो गए और माता के दर्शन पश्चात उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।सिंधौरी के सोहन वर्मा सहित अनेक लोगों ने उनके आगमन की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो। ऐसे अवसरों पर मेल मुलाकात के साथ ही माता के दर्शन हो रहे हैं इससे बड़ी बात और क्या हो सकती हैं। इसी तरह से ग्राम बरोंडा श्यामनगर,सुरसाबांधा,कुरूसकेरा,तर्रा , जेंजरा, कप सीडीह , टेका , रोहिणा , तरीघाट ,सहसपुर , लोहरसिंग , भेन्ड्री , मुड़तराई,बोरिद, बलरामपुर,सडकडा,नागझर,सोरिद,रमाईपाठ, अमेठी,साजापाली,नवाडीह,गौंदलाबाहरा,भैरा, नवापारा,मुडागांव,कसेकेरा,मौली माता फिंगेश्वर,बम्हणी,डुमेश्वरी माता आदि सभी जगह विराजमान माता दुर्गा के पूजा अर्चना दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि 26 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ हुआ है और 27 सितंबर से प्रत्येक गांव में विराजमान देवी दुर्गा का दर्शन के लिए निकल पड़ा हूं लगातार नौ दिनों तक मैं राजिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंडालों में जाने का प्रयास करूंगा। मुझे माताओं का आशीर्वाद मिल रहा है माता पिता का आशीर्वाद बेटे के लिए सबसे बड़ा धन है। कहते हैं कि बड़े बुजुर्गों तथा माता-पिता के आशीर्वाद से जीवन संवर जाता है। मुझ पर मातादी की कृपा हो रही है कि मैं प्रत्येक गांव में जाकर देवी दुर्गा का दर्शन कर रहा हूं यही मेरे लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है। छोटे बच्चों का प्यार मिल रहा है तो बड़ों का आशीर्वाद मेरे जीवन का अनमोल रत्न है। इस दौरान उन्होंने बताया कि माता के चरणों में फल फूल समर्पित करने का अवसर मिला रहा है। मैं सुबह 10:00 बजे से अपने घर से निकल जाता हूं जो रात 12:00 बजे तक लगातार दर्शन पूजन कर रहा हूं। इस कार्य में उनके साथ किशोर साहू , नेपाल साहू,लोकनाथ साहू,हिरदे साहू,तुकेश साहू,बेनीशंकर साहू,झामन साहू, डिकेश, नेमीचंद,झालेन्द्र,मनोज यादव, प्रकाश साहू, चेमन साहू,धनेश साहू,राजू साहू समेत अनेक युवा साथी गण भी दर्शन लाभ लेकर पुण्य कमा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button