जिला पंचायत सदस्य सुनीता मण्डल ने ग्रामीणों की मांग पर तालाब को भरने कराया बोर खनन

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-25.4.22

जिला पंचायत सदस्य सुनीता मण्डल ने ग्रामीणों की मांग पर तालाब को भरने कराया बोर खनन

पखांजूर–

 बढ़ती गर्मी का प्रभाव दिखाई दे रहा है, गांव के  तालाबों में घटते जल स्तर संकट से निपटने के लिए जिला पंचायत सदस्य सुनीता मण्डल द्वारा ग्रामीणों की मांग को पूरी करते हुए ग्राम पंचायत इंद्रप्रस्थ के ग्राम पी.व्ही. 38 में  जिला पंचायत विकास निधी की 15 वित्त योजना से  तालाब में जल भराव के लिए बोर खनन किया गया। इस बोर से पेयजल के साथ ही  तालाब में जल भराव के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

जिला पंचायत सुनीता मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि गर्मी में हर साल तालाब का पानी सूख जाती है, जिससे  मछली पालन के साथ- साथ पशु-पक्षियों के पीने के पानी के लिए भी चिंता की विषय बना रहता है जिसे देखकर बोर खनन कराया गया। 

पूजा करने के बाद बोर खनन कराया गया, समस्त ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया। इस  अवसर पर सुनिता मण्डल सदस्य जिला पंचायत कांकेर क्षेत्र क्रमांक- 12, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रतन हालदार,भाजपा बांदे पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवुपद सरकार, महामंत्री असित,महिला मोर्चा अध्यक्ष असीमा साहा,भाजपा कार्यकर्ता , ग्राम प्रधान तथा समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button