जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किया जा रहा निरंतर कार्य

दिव्यांग हितग्राहियों को विभिन्न उत्पाद तैयार करने हेतु उपलब्ध कराया गया है निःशुल्क प्रशिक्षण

जशपुर के दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा किया जा रहा आकर्षक बैगों का निर्माण

जशपुरनगर /जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए जिले के दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनका कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें विभिन्न कलाओं में निपुण किया जा रहा है। जिससे वे विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर आय प्राप्त कर रहे है। जिले के दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा मोतियों का आकर्षक बैग, ब्रेसलेट एवं घर के लिए आवश्यक साज-सज्जा से सम्बंधित सामान तैयार किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की सहयोग से ही इन दिव्यांग समूह द्वारा पूर्व से ही एलईडी बल्ब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके विक्रय से इन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हुई है। प्रशासन द्वारा इनकी आमदनी को और अधिक बढ़ाने एवं समूह को सिर्फ बल्ब निर्माण तक ही सीमित न रखने के उद्देश्य से इन्हें अन्य उत्पाद तैयार करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। डिजीएबल्ड समूह में 10 सदस्य है। वर्तमान में इनके दो सदस्यों राजेश लकड़ा एवं कुलदीप मिंज को दुर्ग में आकर्षक बैग एवं घरेलू सजावटी उत्पाद का निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। जहां डिजीएबल्ड संस्था के कुणाल गुप्ता द्वारा इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त इन दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा जशपुर के डिसेबल्ड समूह के अन्य सदस्यों को आगे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे वे सभी इन कलाओं में निपुण होकर अधिक मात्रा में आकर्षक बैंग, ब्रेसलेट आदि का निर्माण कर सकेंगे एवं अधिक मात्रा में जिले में ही विभिन्न उत्पाद तैयार करेंगे। जिसके विक्रय से इनकी आमदनी में वृद्धि एवं आर्थिक स्थिति में निश्चित रूप से सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर दिव्यांगों द्वारा तैयार किए गए यह आकर्षक उत्पाद जिले में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button