
रायगढ़ :- भाजपा नेता ओपी चौधरी पर हुई एफ आई आर पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि ओपी चौधरी के हमलावर तेवरों से भूपेश सरकार घबरा गई है l कोरबा जिले में हुई एफ आई आर इस बात का प्रमाण है कि भूपेश सरकार ओपी चौधरी के आक्रामक रवैये से ओछी हरकत में उतर आई है l स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रशासनिक मिशनरी का इस तरह से दुरुपयोग स्वीकार्य नहीं हो सकता l उमेश अग्रवाल ने कहा कि बतौर विपक्ष भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को आम जनता के समक्ष पुरजोर तरीके से उजागर किया l वादाखिलाफी के आरोपों का जवाब देने की बजाय सरकार ने झूठा एफ आई आर करना सरकार की घबराहट को प्रमाणित करता है l भूपेश सरकार के इस कदम से भाजपा डरने वाली नही है l भूपेश सरकार की वादाखिलाफी अत्याचार भ्रष्ट कारनामों को भाजपा इसी तरह उजागर करती रहेगी l