जशपुरनगर 30 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर ने विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला योजना एवं निगरानी समिति की बैठक ली। इस अवसर पर सहायक आयुक्त, आदिवासी विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी सहित क्रियान्वयन एजेंसी उपस्थित थे।
बैठक में आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता राजस्व, पूंजी संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 तक स्वीकृत पूर्ण अपूर्ण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर ने आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत जिले में स्वीकृत कार्यों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए अप्रारम्भ कार्याे को शीघ्रता से प्रारम्भ कराने एवं निर्माणाधीन भवनों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस हेतु श्रमिको की संख्या बढ़ाने व सामांतर कार्य संचालित करने की बात कही। साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।