
जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला सहकारी बैंक शाखा लवन के शाखा प्रबंधक डी.एस.वर्मा का स्थानांतरण कोसमंदी किया गया है। उनके स्थान पर टुण्ड्रा से शिव साहू को पदस्थ किया गया है। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शाखा का पदभार नए प्रबधंक ने ग्रहण किया। पूर्व प्रभारी शाखा प्रबधंक डी.एस.वर्मा के स्थानांतरण पर सभी बैंक कर्मियों व समिति प्रभारियो ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी। श्री वर्मा 06 जुन 2016 को जिला बलौदाबाजार से सहकारी बैंक लवन में सहायक लेखापाल के पद पर पदस्थ हुए थे। 30 अप्रैल 2021 को पूर्व शाखा प्रबंधक आर.के. नवरंग का सेवानिवृत्त होने पर प्रभारी शाखा प्रबंधक के रूप में 01 मई 2021 को सहायक लेखापाल डी.एस.वर्मा को प्रभारी शाखा प्रबंधक के तौर पर पदस्थ किया गया। श्री वर्मा का कार्यकाल लवन सहकारी बैंक में करीब 6 साल तक रहा। इस दौरान एक साल तक प्रभारी प्रबंधक के रूप में पदस्थ रहे। विदाई समारोह का मंच संचालन कर रहे समिति प्रबधंक श्रीराम रजक ने कहा कि कुशल व्यवहार से डी.एस.वर्मा ने कभी भी किसानों को निराश नहीं होने दिया। श्री वर्मा हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य के प्रति सजग रहते थे। उनके कुशल प्रबंध क्षमता की ही देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी समिति आगे बढ़ती रही। आम जन के साथ-साथ उन्होंने किसानो को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर डी.एस.वर्मा ने कहा कि सम्मान देने से ही खुद को सम्मान मिलता है। हर व्यक्ति को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि समिति और बैंक कर्मचारी दोनो एक दूसरे के पूरक होते है, समिति के बगैर बैंक आगे नहीं बढ़ सकता। वही बैंक के बगैर समिति के कर्मचारी आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए दोनो एक दूसरे के पूरक होते है। बीते इन 6 सालों में समिति के कर्मचारी व बैक कर्मचारी सभी का साथ मिला। मेरा स्थानांतरण हो जाने पर कोसमंदी जाना मेरा मजबूरी है। इस दौरान कमलेश सिंह ध्रुव सहकारिता विस्तार अधिकारी, रमेश कुमार धावलकर, त्रिभुवन सिंह ध्रुव लिपिक शाखा लवन, एस.बी.कुर्रे क्षेत्र सहाकय मार्कफेड ब.बा. बाबुलाल वर्मा पूर्व अध्यक्ष समिति लवन, श्रीराम रजक समिति प्रबंधक कोहरौद, बिसौहाराम वर्मा बरदा, चन्द्रमौली गंधर्व लवन, गोपीचंद वर्मा सरखोर, मेष कुमार साहू अहिल्दा, समिति कर्मचारियों में गोविन्दराम, गौरीशंकर, सुभाष, पुषरंजन, छन्नूलाल, महेश, बिन्देश्वरी, भानू वर्मा, टिंगू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।