
जशपुरनगर 07 अक्टूबर 2021 जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 योजना अंतर्गत जिले के सभी प्राथमिक शालाओं के बच्चों में पठन कौशल, लेखन कौशल (हस्पुस्तिका), विज्ञान प्रयोग, गणितीय कौशल एवं प्रोजेक्ट वर्क संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन माह-सितम्बर 2021 में कराने के उपरांत क्रमशः संकुल स्तर पर, विकास खण्ड स्तर एवं उसके पश्चात् 06 अक्टूबर 2021 को जिला स्तर पर विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र भवन, जशपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। जिला स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 प्रतियोगिता में जिले के सभी 08 विकास खण्डों के खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों द्वारा अपने विकास खण्ड के 05 विधाओं के प्रथम प्रतिभागियों को उपस्थित कराया गया। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा द्वारा कार्यक्रम का संचालन कराया गया। जिसमें बी.आर.सी, समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, जिला स्तर पर गठित निर्णायक मण्डल के व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं संस्थाओं के शिक्षक अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधा की प्रतियोगिता में निम्नानुसार छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन कौशल (हस्तपुस्तिका) प्रतियोगिता में प्रथम-कु, वर्षा भारतेंदु, प्रा.शा. बहनाटांगर, विकासखंड-पत्थलगांव, द्वितीय-रोहित कुमार, प्रा.शा. महुआटोली, विकासखंड-कुनकुरी, तृतीय- कु. अनुष्का खलखो, प्रा.शा. लोरो, विकासखंड-दुलदुला। पठन कौशल प्रतियोगिता में प्रथम-कु. नियतिराज लहरे, प्रा.शा. भाटामुड़ा, विकास खण्ड-पत्थलगांव, द्वितीय-कु, अंजली गुप्ता, प्रा.शा. कण्डोरा, विकासखंड-कुनकुरी, तृतीय-कु, अनुपमा कुजूर, प्रा.शा. कस्तुरा, विकासखंड-दुलदुला।
गणितीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम अनुप कुजूर, प्रा.शा. नीमगांव, विकास खण्ड-जशपुर, द्वितीय-कु, सुलोचनी बाई, प्रा.शा. श्रीटोली, विकासखंड-दुलदुला, तृतीय-उमेश यादव, प्रा.शा. सारसमाल, विकासखंड-फरसबहार। प्रोजेक्ट कौशल प्रतियोगिता में प्रथम-कु, निर्मला मिंज, प्रा.शा. बा.आश्रम पण्डरीपानी, विकासखंड-फरसाबहार, द्वितीय-दुर्गाप्रसाद साहू, प्रा.शा. क.बंदरचुआं, विकास खण्ड-कुनकुरी, तृतीय-आर्यन मिंज, प्रा.शा. घाघरा, विकासखंड-मनोरा। विज्ञान में प्रयोग प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम कु, आकांक्षा मैत्री, प्रा.शा. भाथुडांड, विकास खण्ड-पत्थलगांव, द्वितीय-किशन राम, प्रा.शा. करंजटोली, विकासखंड-मनोरा, तृतीय-कु, किरन बाई, प्रा.शा. वा. आश्रम कांसाबेल, विकासखंड-कांसाबेल रहे।