
रायगढ़ जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने डॉ शक्राजीत नायक जी के निधन पर गहरा शौक संवेदना वयक्त करते हुए कहा कि एक दौर था जब डॉक्टर साहब के सानिध्य में बहुत कुछ सीखने को मिला तो कई बड़ी विकट परिस्थितियों में डॉक्टर साहब जी का सहयोग एवं मार्गदर्शन भुलाया नहीं जा सकता पक्ष हो या विपक्ष डॉ साहब की राजनीति बेबाक और निडर रही बहुत ही शिक्षित अनुभव शील नेताओं में इनकी गिनती होती थी डॉ शक्राजीत नायक न केवल मेरे मार्गदर्शक रहे बल्कि मेरे पिता तुल्य थे आगे अनिल शुक्ला ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी जी के कार्यकाल में जब डॉक्टर शक्राजीत नायक जी जल संसाधन मंत्री बनाए गए तब उन्होंने रायगढ़ जिले में सिंचाई को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम शुरू किया एवम 2008 में सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब भी उन्हें मिला
रायगढ़ जिले के लिए किए गए इस योगदान को रायगढ़ के जिलेवासी कभीं नही भूल सकते डॉ नायक जी सरल सहज एवं सौम्य थे कार्यकर्ताओं की हर बात को सुनकर उस पर काम किया करते थे उनका जाना कांग्रेस पार्टी एवं कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़ी क्षति है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ईश्वर अपने चरणों में डॉक्टर शक्राजीत नायक जी को जगह प्रदान करे और परिवर वालो को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे