जिले के ईमानदार विदेशी शराब दुकान अब पखांजूर में शराब प्रेमियों के लिए वरदान साबित–


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–17.8.22
जिले के ईमानदार विदेशी शराब दुकान अब पखांजूर में शराब प्रेमियों के लिए वरदान साबित–
पखांजूर–
बांदे शराब दुकान में शराब प्रेमियों से अधिक पैसा वसूलने के खबर प्रकाशित होने के बाद बांदे पखांजूर के स्टाफ को बदल दिया गया है।पखांजूर में आये नए मनेजार मनोज बंसल ईमानदारी का परिचय दे रहे है।जो कि शराब प्रेमियों के लिए वरदान साबित हो रही है।प्रिंट रेट पर बेची जा रही है अंगेजी शराब।
जब मीडिया ने इसकी जानकारी लेने गए तो मैनेजर साहब का बोलना है कि अभी प्रिंट दर पर शराब बेची जा रही है जो कि हमारे डीओ साहब के कहने पर बेची जा रही है।जब उनसे पूछा कि अब तक तो प्रिंट रेट से ज्यादा दर पर बेची जा रही थी अब अचानक क्या हो गया जो क्षेत्र के लोगो को प्रिंट दर पर शराब दी जा रही है उनका एक ही जवाब अब तक जो हुआ सो हुआ अब डीओ साहब का आदेश है।
अब देखने वाली बात ये होगा कि कितने दिनों तक इस ईमानदारी पूर्वक शराब को बेची जाती है।मनोज बंसल मनेजार इतना ईमानदार संबंधित अधिकारी के बात मानकर शराब प्रेमियों को फायदा पहुचने के लिए पखांजूर पदस्त हुए है।अगर मैनेजार मनोज इस प्रकार से अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन करेगा तो जिले में नम्बर एक पर पखांजूर शराब दुकान होगी।संबंधित अधिकारी डीओ साहब को चाहिए कि जिले के सभी शराब दुकान में इस प्रकार का आदेश अति जल्द देना चाहिए जिससे कि लोगो को शराब खरीदने व पीने में जेब ढीला नही करना पड़ेगा।
मैनेजार मनोज के पत्रकारों से बात करने का ढंग कुछ और ही है बातों बातों पर डीओ साहब को बीच मे लाते है और बोलते है जो भी पूछना है जो भी बात करना है कांकेर चले जाइये वही पर डीओ साहब से सवाल जवाब कीजिये।यदि ये मनेजार पखांजूर में पदस्त रहा तो ज्यादा दिन ईमानदारी का परिचय नही दे पायेगा।