
रायगढ़।आज रात चोरों ने किया 4 दुकानों मे करीब लाखो के कैश किए पार वही दुकानों के नाम सामने आ रहे है खालसा स्टील नगर निगम के सामने,मित्तल ट्रेडिंग कार्मेल स्कूल के पास, साखी पान मसाला मिनी माता चौक,एमजी रोड डा. पीडी अग्रवाल क्लिनिक के बगल में आलू प्याज विजय कोकोनट के सामने वही आपको बता दे कल दोपहर चोरों ने गुगनराम सजन कुमार मस्तक सुभाष चौक के पास मे भी लाखो का कैश किया पर। चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम। वही बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिलते ही तफ़्तीश के लिये पहुंची कोतवाली पुलिस।वारदात को अंजाम जिस तरह से शहर के मध्य में करीब कोतवाली थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने कई दुकानों मे चोरी की पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है चोरी का मामला।
