
जिले में अब तक 3 लाख 4 हजार 452 लोगोें का किया गया टीकाकरण……
प्रथम डोज के 2 लाख 54 हजार 525 एवं दूसरे डोज के 49 हजार 927 लोगों का हुआ टीकाकरण, टीकाकरण के प्रति दिख रही लोगों की जागरूकता, विगत दो दिवसो में 8155 लोगों ने लगवाया टीका
जशपुरनगर 07 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिले में सभी के पात्र हितग्राहियो का टीका कार्य नियमित रूप से जारी है। सभी हितग्राही उत्साहपूर्वक टीका लगवा रहे है। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 3 लाख 4 हजार 452 लोगोें का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत प्रथम डोज में 2 लाख 54 हजार 525 एवं दूसरे डोज में 49 हजार 927 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर विकासखण्ड के 41287 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 32974 एवं द्वितीय डोज के 8313 हितग्राही शामिल है। इसी प्रकार मनोरा विकासखण्ड के 15014 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 13326 एवं द्वितीय डोज के 1688, बगीचा विकासखण्ड के 45258 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 39841 एवं द्वितीय डोज के 5417, कांसाबेल विकासखण्ड के 26392 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 21787 एवं द्वितीय डोज के 4605, फरसाबहार विकासखण्ड के 38820 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 32011 एवं द्वितीय डोज के 6809, पत्थलगांव विकासखण्ड के 75190 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 62995 एवं द्वितीय डोज के 12195 हितग्राही, दुलदुला विकासखण्ड के 23402 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 18634 एवं द्वितीय डोज के 4768 एवं कुनकुरी विकासखण्ड के 39089 हितग्राहियों को टीका लगाया गया है। जिसमें प्रथम डोज के 32957 एवं द्वितीय डोज के 6132 हितग्राहियों को वैक्सीनेशन किया गया है।
जिले में पिछले दो दिनों में कुल 8155 हितग्राहियों को टीका लगाया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम डोज के 6931 एवं द्वितीय डोज के 1824 हितग्राही शामिल है। जिसमें 5 जुलाई को जिले में कुल 6921 एवं 6 जुलाई को 1234 हितग्राहियों ने टीका लगवाया। कलेक्टर श्री कावरे ने जिले के सभी पात्र लोगों से अपील की है कि वे टीका केन्द्र में जाकर अनिवार्य रूप से टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में शासन की सहयोग करें।