न्यूज़

जिले में भी दिखा छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर…बिरनपुर हिंसा में मौत का विरोध… विश्व हिंदू परिषद के समर्थन में भाजपा, बंद कराने निकलें कार्यकर्ता, दोषियों पर तत्काल कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

निरज साहू…सुरजपुर…

सूरजपुर:-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व समस्त हिंदू संगठनों के द्वारा छत्तीसगढ़ बंद करने के प्रदेश आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना, साहू समाज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गौ सेवा दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के सैकड़ों युवाओं के द्वारा संयुक्त रूप से एक साथ सोमवार को जिला मुख्यालय सूरजपुर शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक मैं प्रातः 6:00 बजे सैकड़ों की संख्या में एक साथ एकत्रित होने के साथ-साथ शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों पर पैदल व मोटरसाइकिल के साथ मार्च करते हुए काफी आक्रोशित अंदाज में शहर की विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को व्यापारियों से हाथ जोड़कर बंद करने का आग्रह करते हुए सभी दुकानों के शटर गिराए गए. इस छत्तीसगढ़ बंद का असर जिला मुख्यालय सूरजपुर में व्यापक रूप में देखने को मिला प्रातः 6:00 से 11:00 तक शहर की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 2 बजे तक बंद कराने के बाद कोतवाली थाना के सामने अग्रसेन चौक पर 11:00 से 1:00 तक काफी आक्रोशित अंदाज में माइ व चोंगा लगाकर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक चक्का जाम किया गया. जिसके बाद विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय अग्रसेन चौक से पैदल मार्च करते हुए एसडीम एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय नवापारा पहुंचकर एसडीम एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह, तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी वर्षा बंसल, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठोर को विभिन्न मांगो से भरे पत्र के साथ दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपते हुए चक्का जाम समाप्त किया छत्तीसगढ़ बंद के तहत सूरजपुर शहर में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शहर के सभी समाजों के व्यापारियों के द्वारा अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करके हिंदू समाज को अपना पूर्ण समर्थन दिया जिसका पूरे शहर भर में व्यापक असर देखने को मिला.

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेश महलवाला, पूर्व नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मरावी, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संत सिंह, शशिकांत गर्ग, मंडल महामंत्री आनंद सोनी, अरविंद मिश्रा, जनपद सदस्य बजरंग गुप्ता, गौरव महलवाला, युवा किशन देवांगन, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, बजरंग राजवाड़े, संजू सोनी, दिलीप साहू, विक्की सोनवानी, पंकज सोनी, राकेश महाराज, प्रीतम सोनी, शशांक दुबे, प्रियांशु उपाध्याय सहित काफी संख्या में भाजपा व युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रीय रहे।

इस दौरान बजरंग दल विभाग संयोजक दिनेश साहू, जिला सहसंयोजक संजय देवांगन, नगर संयोजक अनूज साहू, पवन गुप्ता, निखिल साहू, रोहित कसेरा, संजय साहू, विक्की मिश्रा, विनय साहू, शुभम सोनी, लोकेश सोनवानी, शुभम ठाकुर, प्रेम गुप्ता, विशाल गुप्ता, आर्यन चौबे, धीरज सोनी, जय कुर्रे, गौतम गुप्ता, पुष्पेंद्र अग्रहरि, आकाश कसेरा, आकाश देवांगन, रोहित देवांगन, गोलू पांडेय, गोलू विस्वकर्मा, राहुल ढंकन, सानू साहू, अंशु कसेरा, अंकित अग्रवाल, चंद्रकांत राजवाड़े सहित काफी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सक्रीय रहे.

इस दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष जोखन साहू, सुशील साहू, थलेश्वर साहू, साहू संघ युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक सौरभ साहू, सुनील साहू, मनीष साहू, संदीप साहू, आकाश साहू, विकाश साहू सहित काफी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

इस दौरान शिवसैना युवा सेना अध्यक्ष माधव महतो, सुनील सारथि, ओमसारथि, नंदू सारथि, रवि सारथि, राजा सारथि, आयुष सारथि, रौनक सारथि, अनमोल, देव, अनिल सहित काफी संख्या में शिवसैनिक सक्रीय रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button