
जिले में मास्क नहीं लगाने वाले 1076 लोगो से कुल 1 लाख 77 हजार जुर्माना राशि की गई वसूल
जशपुरनगर 22 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसीलों एवं नगरीय में कोविड-19 गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करायी जा रही है एवं मास्क का उपयोग न करने वाले और तीन सवारी यात्रा करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिले में 1076 लोगो से कुल 1 लाख 77 हजार जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिसके अंतर्गत् तहसील मनोरा में 45 लोगो पर मास्क नहीं लगाने के कारण 4480 रूपये का जुर्मान वसूल की गई है। इसी प्रकार नगरपालिका जशपुर में 285 लोगो से 31410 रूपये, नगर पंचायत कुनकुरी में 399 लोगो से 41600 रूपये, नगर पंचायत बगीचा में 165 लोगो से 79750 रूपये, नगर पंचायत पत्थलगांव में 99 लोगो से 11900 रूपये, नगर पंचायत कोतबा में 83 लोगो से 7860 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई है।