
जिले में शनिवार को 7000 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका, कलेक्टर ने सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने का किया आग्रह
जशपुरनगर 04 अप्रैल 2021/जिले में कलेक्टर श्री महादेव कावरे के दिशा निर्देश में कोविड-19 टीकाकरण हेतु आवश्यक तैयार कर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 200 स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हांकित कर कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की कड़ी में जशपुर जिले में विगत दिवस शनिवार को 7000 लोगों को कोविड – 19 का टीका लगाया गया। कलेक्टर जशपुर श्री महादेव कावरे ने लोगों से अपील कि है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवाएं एवं कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी अहम भूमिका अदा कर अपने एवं अपनी परिवार को सुरक्षित रखने का आग्रह किया। कोविड-1़9 के टीकाकरण का कार्य निरंतर सभी 200 स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है।