जिले में शिशु संरक्षण माह 22 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित…..

2409 सत्र आयोजित कर 74740 बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक

जशपुरनगर 22 जनवरी 2021/ जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का शुभांरभ 22 जनवरी से हो गया है। यह कार्यक्रम 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित होगा। इस माह के अंतर्गत बच्चों को विटामिन ए सिरप, आईएफए सिरप पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। साथ ही उनका वजन लिया जाएगा एवं बच्चों के आयु के अनुरूप पोषण आहार के बारे में पालकों को जानकारी दी जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्धता कराना,और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा।
सीएमएचओ श्री सुथार ने बताया कि शिशु संरक्षण माह में 10 सत्रों के लिये चलने वाला यह अभियान, 22 जनवरी, 29 जनवरी, 2 फरवरी, 5 फरवरी, 9 फरवरी, 12 फरवरी, 16 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, व 26 फरवरी को संचालित किया जाएगा। इस हेतु जिले में 2409 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत विकासखण्ड पत्थलगांव में 514, फरसाबहार में 278, कांसाबेल में 240, बगीचा में 480, कुनकुरी में 320, दुलदुला में 118, लोदाम में 270 मनोरा में 189 सत्र आयोजित किया जाएगा। जहां लक्षित 74740 बच्चों को विटमिन ए एवं आयरन सिरप पिलाया जाएगा। श्री सुथार ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। खंड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रचार-प्रसार किया गया है। अभियान की सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को शिशु संरक्षण माह की विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की गाइड लाईन जारी की गयी है। इस हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डिजीटल माध्यम से की गयी है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, व अन्य विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button