अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र,कोविड से संक्रमित बच्चों के लिए खोला जाए बच्चों का कोविड हॉस्पिटल -प्रदीप

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को पत्र लिख कर कहा है कि कोविड से संक्रमित के उचित इलाज के लिए बच्चों का कोविड हॉस्पिटल खोला जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि आपको अवगत कराना चाहूँगा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के संक्रमण से बच्चे भी प्रभावित हो रहे है जिनके तत्काल इलाज हेतु प्रदेश एव रायपुर में किसी भी बच्चो के अस्पताल मे उचित व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी अस्पताल प्रबंधन द्वारा संक्रमित बच्चों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है।अस्पताल प्रबंधन शासन का आदेश न होने के कारण अस्पताल को कोरोना अस्पताल नहीं बनाया गया है ऐसा कारण बताते हुए बच्चों के इलाज करने से मना कर दिया जा रहा है ।कोरोना से संक्रमित बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के इलाज के लिए दर-बदर भटक रहे है।कोरोना महामारी की ऐसी गंभीर स्तिथी को देखते हुए तत्काल ICU/MICU/VENTILATOR /OXIGEN की भी जरुरत पड़ रही है

कृपया उपरोक्त के सम्बंध मे आपसे अनुरोध है की तत्काल 24 घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर/बच्चों के विशेषज्ञ से वर्तमान कोविड-19 में बच्चों में होने वाली बीमारी की पहचान कर समुचित इलाज हेतु प्रदेश एव रायपुर जिले के अंतर्गत अस्पताल जैसे -एकता बेबी हॉस्पिटल, बालगोपाल हॉस्पिटल, पेटल्स, कान्हा हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, मेकाहारा हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल रायपुर तथा बच्चों से सम्बंधित अस्पताल को तत्काल अधिकृत कर उचित ईलाज की व्यवस्था करें ऐसा करने से कई बच्चों को कोरोना के जोखिम से बचाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button