जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है खेल : विधायक छाबड़ा

दिनेश दुबे
आप की आवाज 9425523689
जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है खेल : विधायक आशीष छाबड़ा
*पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति गुरुकृपा कबड्डी प्रतियोगिता लोलोसरा*
बेमेतरा — विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेमेतरा के ग्राम पंचायत लोलेसरा में *पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब स्मृति* में  दो–दिवसीय गुरुकृपा कबड्डी प्रतियोगीता में *मुख्यआतिथ्य आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा* हुए शामिल। सर्वप्रथम कबड्डी ग्राउंड में पहुंच खिलाड़ियों का परिचय जाना एव टास कराकर क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ की गई
इस अवसर पर विधायक  आशीष छाबड़ा  ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुऐ कहा की हम सभी बेमेतरा क्षेत्रवासियो के लिए बड़ा हर्ष का विषय है ग्राम लोलेसरा के पावन भुईया में पंथ श्री हुजूर उग्रनाम साहब की स्मृति दो दिवसीय गुरुकृपा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।आज इस आयोजन का अंतिम दिवस है,कबड्डी मैदान की भव्यता देखते ही बन रहा है ऐसा लग रहा है की यहा राज्यस्तर की नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, खेल जीवन में अनुशासन के साथ-साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है कबड्डी खेल हमारे प्राचीन खेलो में से है गांव से लेकर शहरो तक सर्वाधिक खेले जाने वाले खेलो में से एक है,निश्चित रूप से जीवन में खेलो का बहुत अधिक महत्व है।
    जीवन में खेल के प्रति लगाव होना चाहिए,किसी भी परंपरा को चालू करना और उस परंपरा का लगातार निर्वाहन करना दोनो में काफी अंतर है, लोलेसरा के हमारे साथियों के द्वारा 5 वर्षो से कबड्डी खेल का बढ़िया महौल में आयोजन कर रहे है,जब दो टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है एक टीम की जीत तो दूसरी टीम की हार होती है खेल में हार जीत मायने नही रखता मायने रखता है की हम खेल को खेल भावना के साथ खेले खिलाड़ियों को ऊर्जा एवं जोश से खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दी।
     दर्शकों एवं खिलाड़ियों को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए कहा मास्क एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने अपील की। प्रतियोगिता में विजयी होने टीमों को *प्रथम पुरस्कार 12 हजार,द्वितीय पुरूस्कार 09 हजार,तृतीय पुरस्कार 06 हजार एवं चतुर्थ पुरूस्कार 04 हजार रूपए* सहित अन्य पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।
        इस अवसर पर लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,देवकी वर्मा सरपंच लोलेसरा,सजेंद्र वर्मा सरपंच बैजी,योगेश जागड़े सरपंच प्रतिनिधि सिरवाबांधा,सुरीत कुमार ध्रुव, केवरा बाई वर्मा पूर्व सरपंच,मोहन सिंह वर्मा,खेमसिंह साहू, ओमप्रकाश वर्मा,मुरली वर्मा,राज वर्मा,विजय वर्मा,राजकुमार वर्मा,राजा वर्मा,नारायण वर्मा,, गुणीराम वर्मा, तोरण सिंह,चोवरामा वर्मा,पोषण यदु,झरना यदु,सुनील आनद,भेखसिंह साहू,मोहन साहू, दिनू साहू, संतन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button