जी हां, ये सच है! आप कितना जिएंगे ये आपके इलाके पर भी करता है निर्भर

लंदन: आप कितना जिएंगे, ये इस पर भी निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं. ब्रिटेन (Britain) में हुए एक रिसर्च में सामने आया है कि पॉश एरिया यानी कि ऐसे इलाके जहां अमीर लोग रहते हैं, वहां रहने वाले अपेक्षाकृत ज्यादा जीते हैं. रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि वंचित क्षेत्रों में रहने वालों की उम्र पॉश एरिया में रहने वालों की तुलना में कम होती है. इंग्लैंड (England) के गरीब इलाकों में रहने वालों के बारे में शोध में कहा गया है कि उनके कोरोना का शिकार बनने की आशंका दूसरे लोगों की तुलना में 46 प्रतिशत ज्यादा है.

खुद ब खुद घट जाती है उम्र 

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, गरीब इलाकों में रहने वालों को आर्थिक और सामाजिक सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उनकी उम्र के कुछ साल खुद ब खुद घट जाते हैं. रिपोर्ट में ब्रिटेन के कुछ वंचित क्षेत्रों का जिक्र करते हुए बताया गया है कि वहां रहने वाले अमीर क्षेत्रों में रहने वालों से 7.5 साल कम जिएंगे. दरअसल, शोधकर्ताओं ने एक कैलकुलेटर तैयार किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने जन्मतिथि और लिंग के आधार पर यह बताने का भी प्रयास किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में कौन जितना जी सकता है.

पुरुषों से ज्यादा जीती हैं महिलाएं  

शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्रिटेन में रहने वाले 50 वर्षीय पुरुषों के 100 की उम्र तक पहुंचने की संभावना महज 4.4 प्रतिशत है, लेकिन महिलाओं के मामले में यह बढ़कर 7.4% हो जाती है. इसी तरह इस साल पैदा हुईं लड़कियों के उम्र का शतक लगाने के संभावना 19 फीसदी है जबकि लड़कों के मामलों में यह महज 13.4 प्रतिशत. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाएं हमेशा से ही पुरुषों की तुलना में जीती आई हैं, लेकिन दोनों की उम्र का अंतर लगातार बदलता रहा है. हालांकि, 1970 से लेकर 2019 तक जेंडर गैप 3.7 साल कम हो गया है.

महिलाओं की लंबी उम्र की ये है वजह

रिपोर्ट के मुताबिक, धूम्रपान और हृदय रोगों से मृत्यु दर में कमी के कारण महिलाओं की तुलना में पुरुषों में मृत्यु दर तेजी से घट रही है. लेकिन 2020 से जेंडर गैप काफी बढ़ गया है, क्योंकि कोविड-19 से महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा शिकार हो रहे हैं. पुरुषों और महिलाओं के बीच गुणसूत्रों में अंतर मृत्यु दर को प्रभावित करता है, जिसका अर्थ है कि महिलाएं लंबे समय तक जीवित रहने के लिए जैविक रूप से मजबूत होती हैं. इसके अलावा, स्मोकिंग जैसे अन्य कारणों की वजह से भी पुरुषों की उम्र कम हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button