जुटमिल थाना क्षेत्र के एक प्लाट में हदशा एक मजदूर की मौत

रायगढ़। जिले के जुटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत सहदेवपाली क्षेत्र में मौजूद रायगढ़ साल्वेंट प्लांट का बायलर टंकी फटने से एक मजदूर की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे की भनक लगते ही जूटमिल चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक गणेशी दास महंत पिता बुधवा दास उम्र 52 वर्ष ग्राम पुटकापुरी का रहने वाला है। प्लांट में रहकर 12 वर्ष से मजदूरी का कार्य कर रहा था। इसी बीच रोजना की तरह उसका कार्य बायलर के पास रात्रि में लगा था । वही रात्रि 11 बजे के आसपास अचानक से प्लांट में मौजूद बायलर फट गया। इसके फटते ही धामके की आवाज निकली और मजदूर गनेशी बुरी तरह झुलस गया। प्लांट में कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों ने पुलिस को बताया कि वे धामके की आवाज सुनकर मौके पर आए जहां गनेशी को झुलसा हुआ देखे तो उनके होश उड़ गए। इस बीच उन्हें ज्ञात हुआ कि उसकी मौत हो गई। घटना कि जानकारी जूटमिल पुलिस को दिए ततपश्चात रात्रि में पुलिस टीम आई और झुलसे व्यक्ति को अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरो ने गनेशी को मृत घोषित कर दिए। बहरहाल चौकी पुलिस बुधवार सुबह मर्ग कायम कर कानूनी प्रकिया को पूरा कर शव का पीएम करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button