ब्रेकिंग रायगढ़ :-नवापाली जमीन मामले में जांच टीम का गठन,पीड़ित को निष्पक्ष जांच का आश्वासन

S d m रायगढ़ के निर्देश पर,तहसीलदार पुसौर ने जांच टीम बनाई

रायगढ़..शहर के सबसे विवादित जमीन माफिया अमित रतेरिया से जुड़ा नवापाली मामले में अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पीड़ित किसान ने एस. डी.एम.रायगढ़ गगन शर्मा के समक्ष आवेदन पेश कर जमीन मामले में निस्पक्ष कार्यवाही की मांग की थी। आवेदन में पीड़ित ने लिखा था कि विवादित भूमि जिसे अमित रतेरिया ने उसके पिता से धोखे से रजिस्ट्री करवा ली थी। उक्त भूमि के संबंध में पीड़ित का सालों से कब्जा बना हुआ था और वह कानूनी लड़ाई भी लड़ रहा था। उक्त भूमि को जमीन दलाल वासु मालाकर के साथ मिलकर जमीन माफिया अमित रतेरिया ने झारसुगड़ा निवासी प्रतिमा संजय जैन को बेच दिया है। बिक्री दस्तावेज में जमीन माफिया अमित ने हल्का पटवारी से अपराधिक सांठ गांठ करते हुए,भूमि की चौहद्दी में आश्चर्य जनक ढंग से कम दिखाते हुए महज 13 पेड़ दिखा कर रजिस्ट्री करा ली थी। जबकि विवादित भूमि में 250 पेड़ मौजूद है। किसान का कहना है कि इस तरह की अपराधिक सांठ गांठ की वजह से शासन को लाखों रुपयों के राजस्व की क्षति हुई है।

पीड़ित के अनुसार इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए, कि वो जमीन दलाल वासु मालाकार, क्रेता प्रतिमा संजय जैन विक्रेता अमित रतेरिया के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के अलावा हल्का पटवारी शारदा राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें।

पीड़ित के आवेदन पर गंभीरता से विचार करने उपरांत sdm रायगढ़ गगन शर्मा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मामले में अग्रिम कार्यवाही करने हेतु तहसील दार पुसौर को जांच टीम बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है।

देर शाम विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील दार पुसौर सिन्हा ने जांच टीम गठित कर दी है।जो मौके पर जाकर भूमि में मौजूद वास्तविक पेड़ो की संख्या और किसान के साथ हुई धोखाधड़ी की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button