
जेपीएल के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा मामला ग्राम पंचायत लिब्रा का
आप की आवाज
जेपीएल के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा मामला ग्राम पंचायत लिब्रा का
रायगढ़ == जिले के तमनार ब्लाक के ग्राम पंचायत लिब्रा में आज ग्रामीणों ने जेपीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है मिली सूत्रों के अनुसार मामला फ्लाई एक्स को लेकर बताया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जेपीएल की तरफ से आए दिन सड़क के किनारे फ्लाई एक दम किया जाता है जिससे हम लोग का जीना दुश्वार हो गया है वही जिंदल से बोले जाने पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है अगर इसका कड़ा विरोध किया जाता है तो कुछ दिनों के लिए फ्लाई एक्स काम बंद कर दिया जाता है लेकिन फिरउसी रफ्तार में स्वरूप भी कर दिया जाता है जिसको लेकर आज हम लोग धरने पर बैठे हैं जब तक हम लोग का मांग पर पूर्ण रूप से विचार नहीं किया जाता है हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे
वही ग्राम पंचायत लिब्रा के सरपंच ने कहा कि हम लोग के मना करने के बावजूद भी जेपीएल के लोग नहीं मानते हैं फ्लाई एक्स से हमारे बच्चों मैं नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है वही घर पर फ्लाइट का प्रदूषण फैला हुआ है
वर्सन।।।
मैं रायपुर में हूं और हमारे सक्षम अधिकारी को ग्राम पंचायत लिब्रा भेज रहा हूं ताकि समस्या का निवारण हो सके और बात हो रही अनलोडिंग की तो इसका भी समाधान करेंगे और कोशिश करेंगे कि गाड़ी में ओवरफ्लो अप्लाई एक्स ना जाए और त्रिपाल बांधकर ही ले जाए मौके पर पानी का छिड़काव के लिए टैंकर का भी सुविधा करा रहे हैं
डी के भार्गव जेपियल तमनार
जेपीएल के संबंधित अधिकारी यहां पर आने वाले हैं उसके बाद ही हड़ताल खत्म होगा और उनको यह आश्वासन देना पड़ेगा कि आगे ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा
दयानंद पटनायक
तमनार