जेमिनी सर्कस में बिकते है रेट से डबल खाद्य पय सामाग्रियां. जांच कौन करेगा.. ??

बिलासपुर…. जेमिनी सर्कस बिलासपुर में सरकंडा साइंस कॉलेज के पीछे ग्राउंड पर एक माह से अपने करतब दिखा रहे है तीन से चार शो में चलने वाले इस सर्कस में दर्शको का खासा भीड़ देखने को मिल सकता है. बच्चे बूढ़े नवजवानो में उत्साह देखते बनता है. लोग एक एक घंटा पहले से आकर अपनी बारी का इंतिजार करते रहते है. सर्कस के पुरे पिंजड़ा रूपी टेंट को दो एंट्रेंस गेट से विभाजित किया गया है जो लोग नगद टिकट खरीदना चाहते है वे बहार के काउंटर से खरीद सकते है और जो लोग ऑनलाइन या कार्ड से लेना चाहते है वे एक गेट अंदर जा कर टिकट ले सकते है. ठीक मैं एंट्रेंस में खाद्य एवं पय सामग्रियों की काउंटर लगी हुई है जहाँ से अंदर बैठे दर्शको को ये सब सामाग्रियां बेचीं जाती है वो भी MRP. से डबल रेट पर बेझिझक बेरोकटोक. दर्शक मजबूर है पानी बोतल कोल्ड ड्रिंक्स आइस क्रीम बिस्किट केक पेस्ट्री डबल रेट पर बेचीं जा रही है. पूछने पर वेंडर बड़ी बत्तमीजी से लोगो से बर्ताव करते हुए कहता है की यही रेट है लेना है लो. बिलासपुर जैसे शहर में सर्कस को परमिशन देने वाली ऑथिरिटी को क्या यह सब नहीं मालूम है सोचने वाली बात है इस विषय में नाप तौल विभाग बात हुई तो उन्होंने जाँच कर कार्यवाही की बात कही है. सर्कस का आनंद लेने वालो के जेब से अब कितना माल डबल के रेट से लूट लिया गया है इसका हिसाब कौन लेगा. ऐसे भी जैमिनी सर्कस विदेशी कंपनी है उसमे करतब दिखाने वाले आधे से ज्यादा लोग दूसरे देश प्रांत के है जिनके लिए यहाँ की भोली भाली जानता लूट का जरिया बना हुआहै उम्मीद है प्रशासन की नजर इस ओर जल्द पड़ेगी…. ???

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button