
तखतपुर बीईओ ने नातेदारी निभाते घुरु गोकुल नगर मिडिल स्कूल भवन शादी के लिए कर दी अलॉट
कक्षा और परिसर में गंदगी फैले होने के कारण कक्षा नहींलगी… कौन है जिम्मेदार
बिलासपुर… :घुरु गोकुल नगर वार्ड क्र. 04 निगम का सकरी जोन में आता है. वैसे तो निगम यहाँ कुछ खास करने की कभी नियत नहीं रखती. लेकिन आज खबर निगम की नहीं बल्कि तखतपुर बीईओ जोगी सर की है जो बीते दिनों शाला निरीक्षण में घुरु मिडिल स्कूल आए थे और उनको मिल गए उनके पुराने परिचित सेवा निर्वित एसडीओ सिंचाई विभाग और उन्होंने अपने पोती की शादी केलिए स्कूल परिसर के साथ पूरा भवन मांग लिया निःशुल्क किन्तु मजे की बात तो यह है की जिस दिन बारात आगमन था उसके अगले दिन शाला खुलना था छात्र छात्राओं का कक्षा लगना था किन्तु शाला परिसर के साथ कक्षाए भी गंदगी से पसरा हुआ था इसलिए कक्षा नहीं लगी पढाई नहीं हुई दिन था शुक्रवार तारिक 31/03/2023. बीईओ से इस विषय में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने स्वीकार किया की स्कूल परिसर का उपयोग का मौखिक आदेश दिया था परिचित है किन्तु कक्षा का उपयोग करने नहीं बोला लेकिन कक्षा का उपयोग हुवा है तो मै कार्यवाही करूँगा ऐसा जवाब दिया गया. अब सवाल उठता है की जोगी सर किस पर कार्यवाही करेंगे, क्या कार्यवाही करेंगे. जिनको शाला परिसर उपयोग का परमिशन दिए वो तो विभाग का भी नहीं है. इसमें तो सीधा शासकीय कार्य में बाधा धारा आई पि सी 186 के अन्तर्गत थाने में शिकायत बनती है तो क्या जोगी सर ऐसा कदम उठाएंगे.???लेकिन शाला में कक्षा नहीं लगा ये भी सच है. जिला शिक्षा अधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो विद्या का मंदिर पढाई की जगह डीजे नाच गाना शराब के नशे में ठुमके लगेंगे