
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*जेसीस स्कूल में “आनंद मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन*
मुंगेली। गत दिवस “जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति” द्वारा संचालित *जेसीस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, मुंगेली* द्वारा चातरखर स्थित निर्माणाधीन शाला भवन के प्रांगण में आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के संरक्षक श्रीकांत गोवर्धन द्वारा रिबन काटकर इसकी शुरुआत की गई। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष हिमांशु कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल, सचिव संजय गुप्ता, सह सचिव कन्हैया लाल कोटडिया, कोषाध्यक्ष अशोक गोलछा, सदस्य महेश ठाकुर, शरदचंद्र साहु द्वारा सरस्वती पूजन किया गया तथा स्कूल स्टाफ द्वारा सभी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुनील पांडेय द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। *इस अवसर पर कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के बच्चों की सहभागिता रही छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस पहन कर लोगों का मन हर लिया। बच्चों ने एकल नृत्य के साथ समूह नृत्य में अपनी मोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को सम्मोहित कर कार्यक्रम के अंत तक बांधे रखा। कक्षा पांचवी के जुड़वा बहनें प्रिया और प्रियंका टैलेंट डांस शो मुंबई में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं ये दोनों सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे। दोनों बहनों को जेसीस शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के द्वारा प्रोत्साहन राशि भेंटकर उनके पालक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मध्य में संरक्षक श्रीकांत गोवर्धन के जन्म दिवस पर केक काटा गया व शुभकामना दी गई । आनंद मेले में बच्चों के द्वारा विविध व्यंजन, पकवान, फास्ट फूड, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक के स्टाल लगाए गए थे, जहां उपस्थित अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों और बच्चों ने अपने अपने पसंद के अनुसार सुस्वादु व्यंजनों का आनंद पूरे समयवलेट रहे। सेल्फी जोन एवं जंपिंग जपाक भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें आगंतुकों द्वारा इसका लुफ्त उठाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोनी चक्रधारी एवं सपना जोशी द्वारा किया गया जिसमें बीच-बीच में विविध स्टॉल एवं व्यंजनों की जानकारी श्रीमती अनामिका पाठक एवं अल्पना पाठक द्वारा मनोरंजक तरीके से दी गई । अंत में अतिथियों, अभिभावकों का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी शरदचंद्र साहु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त समिति सदस्य पदाधिकारी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही बच्चे तथा बच्चों के परिजनों ने भी बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को भव्यरूप देने आकर्षक मंच और स्टॉल के सजावट में विनोद गोयल का विशेष सहयोग रहा।

