
जे.एम.जे. मार्निंग स्टार हास्पिटल द्वार सामुदायिक भवन में नि:शुल्क ईलाज व मुफ्त दवा का किया वितरण
*जे.एम.जे. मार्निंग स्टार हास्पिटल द्वारा धौंराभांठा के सामुदायिक भवन में नि:शुल्क ईलाज व मुफ्त दवा वितरण किया गया*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा के सामुदायिक भवन में जे.एम.जे मार्निंग स्टार हास्पिटल द्वारा आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत एवं स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के अंतर्गत नि:शुल्क ईलाज व दवाओं का वितरण किया ।
इस कार्यक्रम में धौंराभांठा पंचायत एवं आसपास के गांवों से सभी प्रकार के बीमार मरिजों ने पहुंच कर नि:शुल्क ईलाज कराया एवं मुफ्त में दवाई प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया ।
इस कार्यक्रम में जे.एम.जे. मार्निंग स्टार हास्पिटल रायगढ़ से धौंराभांठा सामुदायिक भवन पहुंच कर 10बजे से डॉक्टरों अपना सेवा प्रदान किया। जिसमें ज.एम.जे. स्टार हास्पिटल के डॉक्टर-डॉ. टेरेसा – एम.एस.(डी.जी.ओ.),डॉ.चन्द्रशेखर सिदार(शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉ. प्रवीण कुमार जागड़े-एम.एस.(आर्थो),हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ.डी.प्रशांत कुमार-एम.डी.डी.एन.बी.,एफ.ए.सी.सी. हृदय रोग, डॉ. निर्मल कुमार मल्लिक- एम.पी.टी.(आर्थो),डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ.राहुल, मि.वरूण, डॉ. मि.हेलेन, डॉ.सरला एवं उनके स्टाफ -खीर कुमारी, सलोनी बेक,अनिता निषाद, मनिषा पन्ना, अल्पना लकड़ा,अंजलिना,सुनिता ईक्का ने भाग लेकर लोगों का ईलाज किया एवं उचित दवाओं का वितरण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जे.एम.जे.मार्निंग स्टार हास्पिटल के संचालिका सिस्टर बेरोनिका जी के मार्गदर्शन में हास्पिटल के माकेर्टिंग हेड वरूण उपाध्याय व सरपंच हेमसागर सिदार एवं पत्रकार अशोक सारथी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से सफल हुआ।