
रायगढ़! अजीत जोगी युवा मोर्चा रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष तरुण सिंह ठाकुर,व अजीत जोगी युवा मोर्चा खरसिया विधानसभा के अध्यक्ष मोनू केसरी के नेतृत्व में स्काई एलॉयज टेमटेमा के मालिक एवम अधिकारियो पर हत्या का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को आज ज्ञापन सौपा!
खरसिया जोगी कांग्रेस के नेताओ न का कहना है कि अब हम लोग आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है क्योंकि बेकसूर मजदूरों की मौत का मामला है जोगी कांग्रेस के नेताओं के तेवर से साफ साफ दिख रहा है की स्काई पवार टेमटेमा खरसिया का मामला इतनी आसानी से शांत होने वाला नहीं है चाहें स्काई पवार कितनी भी नेतागिरी कर अपना धनबल लगा ले बाहुबल भी लगा ले क्योंकि आने वाले दिनों में कही ना कही स्काई पवार के मालिकों की रात की नींद और दिन का चेन आराम होने वाली है
खरसिया जोगी कांग्रेस के दिग्गज दबंग नेता तरुण ठाकुर मोनू केसरी की जोड़ी अगर एक बार सड़क पर उतरी गई तो आप ये मान लो की कोई भी प्लांट का दोषी मालिक हो या दोषी अधिकारी आरोपी किसी भी हाल में इनकी नजर से नही बच सकता है इनके एक आवाज में पूरा का पूरा खरसिया नगर बंद हो जाता है और दूसरी आवाज में हज़ारों युवा लड़को की टोली दौड़ पड़ती है इन दो जोगी कांग्रेस के दबंग नेताओं का पहले भी जनहित के मामलों में खरसिया की जनता और जिला प्रशासन इनका जलवा देख चुका है समय रहते खरसिया पुलिस को स्काई पवार के अधिकारियों मालिकों पर तत्काल मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करनी होगी और मृत परिवार के सदस्यों को पूर्ण रूप से न्याय दिलाना होगा यही कानून भी कहता है
भाजपा और कांग्रेस ने बेकसूर मजदूरों के मौत के मामले में की दोगली राजनीति भाजपा ने तो एक 10 लाख और दूसरे को 15 लाख देने की मांग की क्योंकि मृत मजदूर का कसूर कहे या आप खराब किस्मत की दो मृत आदमी बिहार के थे और एक लोकल मतलब मौत में भी दोगली राजनीति कर भाजपा के लोगों का असली चेहरा खरसिया विधानसभा की जनता ने देख लिया शर्म आनी चाहीए खरसिया भाजपा के लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना ही बेहतर है
कांग्रेस के एक नेता प्लांट के सबसे बड़े दलाल ने तो प्लांट में जैसी ये घटना घटी उनको मृत शरीर का सौदा करने का सेटलमेंट का टेका दे दिया गया था और बाकी कांग्रेसी खरसिया इतने बड़े हादसे में अपना मुंह तक खोलने में हिचकिचा रहें है क्योंकि खरसिया ग्राम टेमटेमा में स्काई पवार में खरसिया कांग्रेसियों दबदबा है रोजी रोटी चलती है भाड़ में जाए मजदूर खरसिया कांग्रेस सिर्फ मजदूरों के नामों का रोना रो कर राजनीति रोटी सेंक कर अपना पल्ला झाड़ लेती है