जोरदार बारिश से गली-मोहल्ला में भरा पानी, कोरदा के पर्यापारा मोहल्ला में महिलाएं व बच्चे सड़क पर मछली पकड़ते दिखे

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

मंगलवार की रात्रि से हुई जोरदार बारिश से गली-मोहल्ले जलमग्न हो गए है। मोहल्लों में घुटनो से भी अधिक बारिश का पानी जमा हो गया है। खेतों में लबालब पानी भर गये है। मंगलवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश सुबह 11 बजे तक रूक-रूक बारिश होती रही। इस दौरान भारी बारिश की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। लोग दोपहर तक घरो में बैठे रहे। दोपहर बाद मौसम साफ होनेे के बाद आवागमन देखने को मिला।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों पहले से बारिश नहीं होने के चलते लोग उमश भरी गर्मी से काफी परेशान थे। उमश भरी गर्मी की वजह से लोगों को काफी प्रभावित कर रखा था। कुछ गांवों में मौसम में उतार-चढ़ाव होने व पानी की समस्या से डायरिया के मरीज ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज कराने के लिए पहुंच रहे थे। फिलहाल इस मुसलाधार बारिश से सभी जगह पानी-पानी हो गये। ग्राम कोरदा के पर्यापारा मोहल्ला में नाली चोक होने व रोड के उपर 2 फीट तक पानी भर जाने की वजह से लोगों का आवागमन प्रभावित रहा। महिलाएं व बच्चे गली में मछरदानी लेकर मछली पकड़ने के लिए निकल पड़े। महिलाएं व बच्चे बारिश का खुब आंनद लिये और रोड में मछली भी पकड़ते हुए दिखे। आपकों बता दें कि कोरदा का पर्यापारा मोहल्ला में बरसात के दिनों पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से सड़क पर ही दो से तीन फीट तक गहरा पानी भर जाता है, जिससे की मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायत पर पत्रिका संवाददाता ने ग्राम कोरदा के सरपंच खेतरसिंह ध्रुव से पानी निकासी को लेकर चर्चा किया। जहंा सरपंच का कहना है कि मोहल्ले में पानी न भरे इसके लिए कच्ची नाली का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया है। कुछ लोगों के द्वारा अपने घरों के सामनों नाली को अवरूद्व कर दिया है जिसकी वजह से पानी निकासी ठीक से नहीं हो पानी रही है। पानी निकासी को अवरूद्व कर रहे व्यक्तियों को ग्राम पंचायत के द्वारा समझाईस दिया गया है। फिलहाल पर्यापारा मोहल्ले पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित रहे इसको लेकर मोहल्ले में गर्मी के दिनों में मिट्टी व मुरूम बिछाई का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button