
जौनपुर उत्तर प्रदेश में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत कर आए खिलाड़ियों का अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने किया उत्साह वर्धन
संवाददाता प्रतिक्षा गुप्ता की रिपोर्ट
..बिलासपुर.. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर उत्तर प्रदेश में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता दिनांक 14 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने सहभागिता की साथ ही खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया गया ! प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा अलग-अलग वेट केटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान को प्राप्त किया जिसमें भूपेंद्र पटेल ने फुल कॉन्टेस्ट में द्वितीय स्थान, तुलसीराम बरेट एवं घनश्याम जयसवाल ने पॉइंट फाइटिंग में तृतीय स्थान, बलबीर सिंह ने लो-किक में तृतीय स्थान प्राप्त किया ! एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र को आज दिनांक 16 मार्च को माननीय कुलसचिव, श्री सुधीर शर्मा जी के कर-कमलों से खिलाड़ियों को प्रदाय किया गया l इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जब विद्यार्थी खेलना सीखता है और खेलते-खेलते एक दिन जीवन में ऊंचाइयों की सीढ़ी को प्राप्त कर लेता है उस दिन वह अपने परिवार, समाज एवं जहां से विद्यार्थी ने शिक्षा ग्रहण की हैं उस संस्था का नाम रोशन कर जाता है, ऐसा कह कर उन खिलाड़ियों को उत्साहित किया शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक श्री सौमित्र तिवारी जी ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट खेल हेतु शुभकामनाएं दी और शारीरिक शिक्षा विभाग से आगामी वर्षो में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि एवं मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की बात कही l इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के अध्यापक गण श्री यशवंत कुमार पटेल, श्री गौरव साहू, श्री हामिद अब्दुल्ला कर्मचारी गण गुलाब सिंह डहरजी, राजेश ध्रुव, पुनीत वर्मा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे!