झब्बुलाल सरपंच को धारा 40 के तहत हटाने के बाद उपसरपंच को सौपा गया कार्यभार

एक पंचवर्षीय में दो बार हटाए गए सरपंच झब्बूलाल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत अहिल्दा के सरपंच झब्बूलाल को पद मुक्त करने के पश्चात उपसरपंच को 6 माह के पंचायत का कार्यभार सौंप दिया गया है। सरपंच झब्बूलाल के विरूद्व मार्च 2021 में पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से मुक्त करा दिया था। जिस पर झब्बूलाल साहू को कलेक्टर के आदेश पर पुनः पद से बहाल कर दिया गया था। एक बार फिर पंचायत के काम में रूचि नहीं लेने पर सरपंच झब्बूलाल साहू को 15 दिसम्बर को पदमुक्त कर दिया गया है। उसकी जगह 6 माह के लिए उपसरंच को कार्यभार सौंपा गया है।
उल्लेखनी है कि अहिल्दा के उपार्जन केन्द्र परिसर में चबुतरा का निर्माण कराया जा रहा था जिसके निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया था। निर्माण काम में रूचि नहीं लेने पर सरपंच झब्बूूलाल को पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) के प्रावधानो के तहत तत्काल सरपंच पद से मुक्त कर दिया गया था। जिसके पश्चात 24 दिसम्बर शुक्रवार को पंचायत इंस्पेक्टर आर.एस.मनहरे की उपस्थिति में उपसरपंच संतोषी साहू को 13 पंचो की सहमति से स्थानापन्न सरपंच 6 माह के लिए नियुक्त किया गया है। इस दौरान सचिव काशीराम रजक, पंचगण श्रीमति सावित्री घृतलहरे, लक्ष्मी वर्मा, ईश्वर वर्मा, रघुराम वर्मा, मोहन बाई वर्मा, उभय राम वर्मा, फुलिया घृतलहरे, सविता घृतलहरे, लखेश्वरी साहू, रजनी साहू, ललिता साहू ग्रामवासियों में पोषकुमार साहू, अंकित कुमार साहू, टिहलू राम साहू, परमानंद, अशोक लहरे, नोहर वर्मा, फेकूराम साहू, रामकुमार वर्मा, भागीरथी साहू, संत कुमार, शंभू लहरी, सोनू राम साहू, जयकुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button