
Raigarh News : तमनार दुलेन्द्र पटेल : जेपीएल तमनार में प्लांट प्रबंधन के दिशा निर्देश में सोमवंशी (एसएसपीसीपीएल) द्वारा 5 एस सुरक्षा जनजगरुकता कार्यक्रम शनिवार को आयोजित कर उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित कर शून्य दुर्घटना लक्ष्य पाने सुरक्षा शपथ लिया गया । जेपीएल टीजी स्टेज 1 के पास में जेपीएल इलेक्ट्रिकल विभाग 3400 मेगावाट के प्रमुख अधिकारियो में डीजीएम विमल कुमार,मैनेजर सौम्य रंजन स्वाई,चन्द्रमणि पटेल,अजित भाटिया एवं सुरक्षा विभाग के एस के पाढ़ी,विनोद थॉमस इलेक्ट्रिक के अभिषेक गुप्ता अन्य ने 5 एस वर्गीकरण,सुव्यवस्थित,सफाई,मानकीकरण एवं अनुशासन के बारे में बताते विद्युत सुरक्षा,सड़क सुरक्षा, भीषण गर्मी लू से बचने संबंधी सामान्य सावधानियों,बचाव के बारे में कर्मचारियों, ठेका कर्मचारियों को 5 एस के महत्व शून्य दुर्घटना लक्ष्य पाने उपायों को बताया गया। इलेक्ट्रिकल एजीएम अर्जुन कुमार द्वारा सुरक्षा शपथ व आभार धन्यवाद ज्ञापन मैनेजर अमनजोत मेम द्वारा किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों कर्मचारियों को पानी बॉटल पेन से सम्मानित किया गया।
जेपीएल प्रबंधन के दिशा निर्देश में सोमवंशी एसएसपीसीपीएल द्वारा हर माह जागरूकता कार्यक्रम करते हर कार्य को सुरक्षित ढंग से बेहतर कार्य करते संयत्र को औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर ले जाने आग्रह किया गया।अंत में पधारे सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वल्पाहार शीतल पेय वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Raigarh News : कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी,कर्मचारी सहित ठेका श्रमिको की उपस्थिति रही।