
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभाठा:-जिले तमनार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धौंराभाठा के टपरंगा गांव में लक्ष्य प्रतिष्ठित कमला सिदार ने अखिल ब्राह्मण नायक राघवेंद्र सकार की असीम अनुकम्पा से श्रीराम चरित्र मानस कथा एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सुन्दरकाण्ड स्कंद पाठ संगीतमयी रामायण 23मई 2023 मंगलवार से प्रारंभ किया गया, इस प्रकार 7 मंगलवार को संगीतमय रामकथा अंचल के प्रसिद्ध रामकथा वाचक गोकुलानंद पटनायकग् ग्राम लिबरा द्वारा श्रीराम कथा एवं हनुमानजी के जीवनी कथा व्यासपीठ से सुनाया गया।
इस मंच पर हर मंगलवार को सुन्दर काण्ड पाठ समिति गायत्री पीठ तमनार से भी परमानंद पटनायक, मुकेश पटनायक,जनकराम साहू, पतालुराम साव, नित्यानंद ठाकुर, सच्चीदानंद पटनायक, सदानंद पटनायक, एवं अंचल के सर्वश्रेष्ठ तबला वादक चुड़ामणी मिश्रा व उनके साथीयों के द्वारा लगातार सात मंगलवार को शाम छ: बजे से सुन्दर काण्ड पाठ संगीतमय गायन-वादन किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र सिंह सिदार- जिला लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़, अध्यक्ष/ यशपाल बेहरा-उपसरपंच, विवेक बेहरा, समाज सेवी बनमाली सिदार- से.नि. व्याख्याता जांजगीर एवं आस-पास के गांवों से श्रद्धालु गण अधिक संख्या में प्रत्येक मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ, रामकथा में सम्मिलित हुए थे।
कार्यक्रम के इस पुण्य अवसर पर अघोरपीठ के मठाधीश संत पूज्य शाही बाबाजी-अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम बोईरडीह जैजैपुर समापन समारोह में विषेश रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने ने
कार्यक्रम के कर्ता समाज सेवीका कमला सिदार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा आप तो निमित्त मात्र हैं करने कराने वाले तो स्वयं हनुमानजी हैं जिनकी कृपा आप पर बरसती रहे, आप सौभाग्य शाली हैं इस प्रकार से उपस्थित सभी भक्तों को भी आशिर्वाद दिया ।
समापन के इस सुमधुर बेला में कमला सिदार के द्वारा उपस्थित आस-पास से पधारे सभी भक्तों को भोजन प्रसाद खिलाया गया। हनुमान मानस समिति के द्वारा पूज्य संत अघोरेश्वर शाही बाबा एवं दिनेश कुमार भारगव- उपाध्यक्ष जेएसपीएल तमनार, गोकुलानंद पटनायक, कैलाश पटनायक,योगेश पटनायक, सतीश बेहरा, पी.एन.पटनायक आदि के करकमलों से कमला सिदार को प्रसस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सुन्दरकाण्ड पाठ को परमानंद पटनायक से.नि.नगर पा. अधिकारी के द्वारा अपनी सेवानिवृत्त होने के बाद से गायत्री शक्तिपीठ तमनार में प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आस-पास के गांवों में 1अगस्त 2019से लगातार अपने साथियों के साथ संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया जा रहा है। अभी तक 272 बार विभिन्न ग्रामों में एवं ज्यादातर तमनार में मंगलवार की शाम को किया जा रहा है। 20जून 2023 मंगलवार को टपरंगा मेंं 7वां मंगलवार संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य समापन किया गया।