
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के ग्राम टपरंगा में राम भक्त हनुमानजी की कृपा से भव्य संगीतमय सुन्दर कांड पाठ आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम शाम 7बजे से गांव के मध्य स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा के सम्मुख पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड पाठ गायन एक लय के साथ बीच में बीना रूके पूरे अध्याय मानस गागकों के द्वारा विधविधान के साथ गाया गया। तदुपरांत कार्यक्रम में पहुंचे सभी मानस गायक एवं वादकों के द्वारा संगीतमय रामायण भजनों को अलग-अलग, ताल-लय में शास्त्रीसंगीत के साथ भगवान के राम चरित्र सुनाया गया।
इस भव्य अनुष्ठान में मानस गायक श्रध्येय परमानंद पटनायक, संतोषानंद महाराज-पुजारी शारदा मंदिर,चुड़ामणी मिश्रा-श्रेष्ठतबला वादक,जनकराम साहू-मानसपाठ, सच्चीदानंद पटनायक-श्रेष्ठतबला वादक,सदानन्द पटनायक-मानषपाठ,नित्यानंद साहू-मानसपाठ,मुकेश पटनायक-मानसपाठ,पतालुराम साव-मानसपाठ के द्वारा भव्य संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम में आयोजन कर्ता समाज सेवीका कमला सिदार के साथ गांव की बहने एवं महिलाओं का अधिक संख्या में श्रद्धा भक्ति के साथ उपस्थिति रहा।
इस कार्यक्रम में रायगढ़ लघुवनोपज अध्यक्ष मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार,हेमसागर सिदार-सरपंच,यशपाल बेहरा-उपसरपंच, विवेक बेहरा गौंटिया-मानस गायक,शम्भु निषाद, प्रेम पटनायक, फरसराम पटेल, रविशंकर गुप्ता, रोहित गुप्ता, रामलाल साव-कथावाचक, मिनकेतन गुप्ता-भजन गायक, दौलत गुप्ता एवं गांव के श्रद्धालु गण उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाये।

