
रायपुर. टाटीबंध में ट्रक चालकों से अवैध वसूली की सूचना मिल रही है. बाहरी ट्रक चालकों से जमकर वसूली हो रही है. लोकल गाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही. टाटीबंध को अवैध वसूली का टकसाल बना लिया गया है. भुक्तभोगी ट्रांसपोर्टर ने अवैध वसूली का भुक्तभोगी ट्रांसपोर्टर प्रकाश फ्रेट कैरियर के ऑनर प्रकाश श्रीवास्तव ने एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है. प्रकाश श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि टाटीबंध में अदर स्टेट के सभी ट्रक चालकों से अवैध वसूली हो रही है. गाली-गलौज और मारपीट भी किया जा रहा है. प्रकाश फ्रेट कैरियर ऑनर ने वीडियो जारी कर कहा कि लोकल गाड़ियों पर कार्रवाई करने CG पुलिस में दम नहीं है.