
लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास घेराव में उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम
गरीबों के आवास पे रोड़ा अटकाकर महापाप किया है भूपेश बघेल ने-विष्णुदेव साय
रायगढ़-पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा अक्रामक मोड पर आ गई है, आवासहीन परिवारों को उनका आवास दिलाने एवं इस कुंभकर्णीनिय निद्रा में सोई सरकार को जगाने हर कांग्रेसी विधायकों के निवास पर जाकर भाजपा कार्यकर्ता गरीबों का आवास मांग रहें है।मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में आज लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास का घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ ,मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा की छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का आबंटन एवं निर्माण कार्य विगत 4 वर्ष से रुका पड़ा है।छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की मंशा गरीबों के पक्के मकान बनाने की नही है इनका मुख्य काम गांव गांव में अवैध शराब बिकवाना है,माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध उगाही करना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगभग 16 लाख आवास की स्वीकृति किया गया था जिसमें से लगभग 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को भूपेश सरकार रोक कर रखा है ,जो राज्यांश राशि होता है उसे नहीं दे रहा है । वे नहीं चाहते कि गरीब आगे बढ़े गरीब के घर में खुशहाली हो,कांग्रेस सरकार द्वारा लाखों हितग्राहियों के किस्त को वापस केंद्र के पास भेज दिया गया। जिससे उनके आवास अधर में पड़े है। भूपेश सरकार ने आम जनता के विकास कार्यों में अंकुश लगा दिया है । आवास नही मिलने के कारण ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश है।आज इस पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हितग्राहियों का हुजूम चल रहा था।पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया,विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल तिवारी,जिला भाजपा महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा,शांता साय, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ,अरुण राय ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।सभी मंडल से आए हजारों कार्यकर्ता,मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी,जिला प्रतिनिधि,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,किसान मोर्चा,अजजा मोर्चा, के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।