
महुआ शराब का अवैध परिवहन करता युवक गिरफ्तार
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | थाना उरगा पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान बलिहारी केवट पिता स्व. पुनी राम केवट उम्र 40 वर्ष फरसवानी के रूप में हुई है ग्रामीण के द्वारा इलाके में शराब लाकर खा पाया जा रहा था जिसे उरगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रास्ते पर ही अवैध रूप से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पुनी राम केवट को गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले में आरोपी के विरुद्ध मौके पर ही 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कारवाही में थाना उरगा प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल, के नेतृत्व में सउनि अनिल खां डे,आर.ए हितेश राव, प्रकाश कुमार चंद्रा, सैनिक शांतनु राजवाड़े की अहम भूमिका रही।