
नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए फेका रॉकेट लॉन्चर बम।
कांकेर:- डिफ्यूज रॉकेट लॉन्चर बम को किया गया बरामद।एसएसबी के जवानों का मनोबल तोड़ने व दहशत फैलने के लिए नक्सलियों ने रची थी साजिश।रावघाट रेलवे लाइन निर्माण के पास मिला रॉकेट लॉन्चर। कोसरोंडा कैम्प के पास की घटना एसएसबी की टीम ने रॉकेट लॉन्चर बम किया बरामद। पुलिस अधीक्षक ने की मामले की पुष्टि।
ताडोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा गाँव का मामला।
