
ट्रेलर और टाटा मैजिक में हुआ जोरदार टक्कर…… 3 की घटनास्थल पर हुई मौत 5 अन्य घायल
आजमगढ़: आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में टाटा मैजिक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होने से मौरंग लेकर जा रहा ट्रेलर पलट गया. जबकि मैजिक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए. घटना आजमगढ़ के दोहरीघाट मार्ग की है. मरने सभी लोग वाराणसी के रहने वाले थे. वह मजदूरी करके लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार रात 11 बजे के बाद हुआ. आजमगढ़ से एक ट्रक गोरखपुर की ओर जा रहा था. जबकि मजदूरों से भरा मैजिक गोरखपुर से वाराणसी जा रहा था, तभी अशरफपुर बॉर्डर पर दोनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई.
इस हादसे में मैजिक सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि ट्रक के दो खलासी और मैजिक सवार तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.