ठेले वाले प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक काॅलोनियों में जाकर साग-सब्जी, फल, राशन, सामग्री, खाद्य तेल, नमक, आटा दे सकेंगे, हेल्प लाईन नंबर जारी

जशपुरनगर 18 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जषपुर जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 26 अपै्रल 2021 तक के कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। उक्त अवधि में नगरीय घनी आबादी क्षेत्र के आमजनताओं के लिए ठेले  वाले प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक काॅलोनियों में जाकर साग-सब्जी, फल, राषन, सामग्री, खाद्य तेल, नमक, आटा, घर पहुच सेवा की अनुमति प्रदान कीह है। उन्होंने इसके लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया है। जषपुर के लिए 7999130100, कुनकुरी के लिए 8103377177, बगीचा के लिए 8319803090, कोतबा के लिए 9340437785, पत्थलगांव  के लिए 7389748056, कांसाबेल के लिए 7974302404, तपकरा के लिए 942419629, बागबहार के लिए 9131739707, मनोरा के लिए 9098176277 तथा दुलदुला के लिए 9329512316 में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button