
डाक विभाग द्वारा किया गया आरपीएलआई शिविर का आयोजन
आप की आवाज
बिप्लब कुण्डू
*भारतीय डाक विभाग द्वारा पखांजुर में किया गया आरपीएलआई शिविर का आयोजन
, *बेहतर प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपालों को किया गया सम्मानित
पखांजूर–परलकोट उपसंभाग के अंतर्गत पखांजुर में भारतीय डाक विभाग द्वारा आरपीएलआई शिविर का आयोजन किया गया जिसमें परलकोट उपसंभाग के सभी शाखा डाकघरों के शाखा डाकपालों एवं डाक वाहकों ने हिस्सा लिया ।
शिविर में उपसंभागीय निरीक्षक परलकोट अजय देवांगन ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया साथ ही डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं और उत्पादों की जानकारी गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात भी कही । इस अवसर पर भारतीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा से ग्रामीणों को जोड़ने की दिशा में बेहतर प्रदर्शन हेतु शाखा डाकपाल सुप्रिया सरकार को प्रथम पुरस्कार , प्रदीप्ता शील मिस्त्री को द्वितीय पुरस्कार एवं पूजा कुंडू को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके अलावा आशुतोष सिंह , सूरज प्रकाश बैरवा , धनराज साहू एवं भूपेंद्र साहू को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । ग्राम श्रीपुर एवं इंद्रप्रस्थ के सभी 1 से 10 वर्ष तक की कन्याओं का डाकघर में सुकन्या खाता खुलवाकर इन्हें सुकन्या ग्राम बनाया गया । ग्रामीण शाखा डाकपालों ने ग्रामीणों को भारतीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभों से जोड़ते हुए एक माह में लगभग दो करोड़ का व्यवसाय करके पूरे बस्तर संभाग में बेहतर प्रदर्शन किया साथ ही एक माह में लगभग 550 से ज़्यादा नए खाते खोलकर लोगों को डाकघर के सेवाओं से भी जोड़ा । इस अवसर पर डाक उपसंभागीय निरीक्षक अजय देवांगन ने शाखा डाकपालों के इस बेहतर प्रदर्शन पर सभी को बधाई देते हुए भविष्य में अधिक से अधिक लोगों को डाकघर की सेवाओं और विश्वसनीयता से जोड़ते हुए पूरी निष्ठा और लगन के साथ डाक विभाग के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करने हेतु सभी डाकपालों को निर्देशित किया ।
